Meerut: सभासद के बेटे पर जानलेवा हमला, गोली मारने की कोशिश नाकाम, तमंचे की बट से किया वार

मेरठ के सरधना कस्बे में वार्ड 16 के सभासद नसीम के बेटे नजीब पर रविवार देर रात कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला घोसियान निवासी नजीब (23)रात में खाना खाने के बाद अपने ही मोहल्ले में स्थित दूसरे मकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे।आरोप है कि एक युवक ने नजीब के सीने पर तमंचा तान दिया और गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद हमलावरों ने तमंचे की बट से उसके ऊपर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। यह भी पढ़ें:UP:सरधना में मुहर्रम के ताजिये के जिम्मेदार को एलानिया गोली मारी, ताजिया जुलूस रोका; पुलिस पर भड़के लोग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: सभासद के बेटे पर जानलेवा हमला, गोली मारने की कोशिश नाकाम, तमंचे की बट से किया वार #CityStates #Meerut #सभासदबेटाहमला #सरधनागोलीकांड #चुनावीरंजिशमारपीट #CouncillorSonAttackedMeerut #SardhanaViolence #PistolAttackMeerut #SubahSamachar