अवध विवि : 10 छात्र गेट व तीन ने पीएचडी नेट किया क्वालीफाई

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 10 छात्र गेट (ग्रेजुएट एप्टीटयूड टेस्ट इन इंजीनियंरिग) परीक्षा व तीन छात्रों ने यूजीसी की पीएचडी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। गेट परीक्षा में आईईटी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के सात व भौतिकी व इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के तीन छात्रों ने कामयाबी पाई। यहीं के दो छात्रों ने पीएचडी नेट परीक्षा क्वालीफाई की। जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के एक छात्र ने भी पीएचडी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व छात्रों की मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई है। ये सभी अन्य छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक बनेंगे। गेट-2025 परीक्षा में विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के श्रेयश सक्सेना, ओजस्व गुप्त, अभिनव मिश्र, आलोक श्रीवास्तव, आदित्य पटेल, अर्पित यादव व रोहित कुमार ने सफलता प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया।दूसरी तरफ भौतिकी व इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग के छात्रों ने गेट व पीएचडी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इनमें हर्ष जायसवाल, अमित वर्मा व अनुभव सिंह ने गेट परीक्षा क्वालीफाई की। वहीं, आदित्य गौतम व राज पांडेय ने नेट पीएचडी परीक्षा में सफलता हासिल की। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के छात्र अनमोल उपायाध्य ने पीएचडी नेट परीक्षा को क्वालीफाई किया है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. एसएस मिश्र, विभागाध्यक्ष अमित सिंह, सहायक प्राध्यापक सौहार्द ओझा, प्रिंस पोद्दार, कन्हैया लाल पांडेय, डॉ. नवीन पटेल व मानवेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को बधाई दी। वहीं, भौतिकी व इलेक्ट्राॅनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. गंगाराम मिश्र, प्रो. केके वर्मा, डाॅ. गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. सिंधु सिंह व संदीप पांडेय ने खुशी जताई। इसी क्रम में जनसंचार व पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डाॅ. विजयेंदु चतुर्वेदी व डाॅ. आरएन पांडेय ने एमसीजे के छात्र अनमोल उपाध्याय के नेट पीएचडी परीक्षा पास करने पर उज्जवल भविष्य की कामना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अवध विवि : 10 छात्र गेट व तीन ने पीएचडी नेट किया क्वालीफाई #AvadhUniversity:10StudentsQualifiedGATEAndThreeQualifiedPhDNET #SubahSamachar