Meerut News: वाद-विवाद प्रतियोगिता में अवंतिका और खुशी रहीं अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्य : शाश्वत ज्ञान या अप्रासंगिक अवशेष विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता की गई। इसमें चौधरी चरण सिंह विवि, मेरठ कॉलेज, डीएन कॉलेज, सुभारती विवि, शहीद मंगल पांडे राजकीय पीजी कॉलेज, दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विद्या यूनिवर्सिटी, इस्माईल नेशनल पीजी कॉलेज, एनएएस कॉलेज, आरजीपीजी कॉलेज से 19 टीमों ने भाग लिया। अंग्रेजी माध्यम में प्रथम स्थान पर मेरठ कॉलेज से अवंतिका और खुशी रहीं। वहीं, हिंदी माध्यम में प्रथम आरजीपीजी कॉलेज से रिमझिम और खुशी रहीं।अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने की। मुख्य अतिथि एसपी सिटी आईपीएस आयुष विक्रम सिंह मौजूद रहे। प्रो. आरसी सिंह और डॉ. मुनेश कुमार ने हिंदी माध्यम व प्रो. जैरिकोवा और डॉ. ऋचा राणा ने अंग्रेजी माध्यम के प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण का मूल्यांकित किया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कहा कि यह मंच छात्र-छात्राओं की वक्तव्य शैली को निखारने का माध्यम है। संयोजक प्रो. उषा साहनी रहीं। मंच संचालन डॉ. आशीष पाठक ने किया। कार्यक्रम में प्रो. भारती दीक्षित, प्रो. सुधा रानी सिंह, प्रो. सत्यपाल सिंह राणा, डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ. गजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:03 IST
Meerut News: वाद-विवाद प्रतियोगिता में अवंतिका और खुशी रहीं अव्वल #AvantikaAndKhushiToppedTheDebateCompetition. #SubahSamachar