अयोध्या: गबन का आरोपी पूर्व नायब तहसीलदार गिरफ्तार, 2016 में सुल्तानपुर में दर्ज हुआ था मुकदमा

महराजगंज थाना क्षेत्र के अलनाभारी गांव निवासी पूर्व नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव को वाराणसी आर्थिक अपराध शाखा ने महराजगंज पुलिस की मदद से शनिवार सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। राम प्रीत यादव पर सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान 1.05 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। थानाध्यक्ष महराजगंज राजेश सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों की जमीन की रजिस्ट्री कराने और मुआवजा दिलाने के नाम पर गबन किया था। आरोपी नायब तहसीलदार 2020 में सेवानिवृत्त हुआ था। वाराणसी आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2016 में सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस की जमीन अधिग्रहण के लिए शासन ने बजट भेजा था। आरोपी नायब तहसीलदार ने भुगतान के लिए 1.05 करोड़ रुपया बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कादीपुर से निकाला था। पूरा पैसा उपकोषागार तहसील कादीपुर में डबल लॉक में रखा गया था। अगले दिन ताला काटकर पूरा रुपया चोरी हो गया। लॉक की एक चाभी आरोपी रामप्रीत और दूसरी चाभी कैशियर के पास थी। घटना के संबंध में खजांची शिलाजीत दुबे ने थाना कादीपुर में चोरी का मामला दर्ज कराया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अयोध्या: गबन का आरोपी पूर्व नायब तहसीलदार गिरफ्तार, 2016 में सुल्तानपुर में दर्ज हुआ था मुकदमा #CityStates #Lucknow #NaibTehsildarArrested #NaibTehsildar #SubahSamachar