Basti News: निर्माणाधीन शिवालय का छज्जा गिरने से किशोर की मौत, घर में छाया मातम
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर दुर्वासा गांव में घर के पास निर्माणाधीन शिवालय का छज्जा गिरने से वहां खेल रहे 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। गांव निवासी हरिओम पांडेय के घर के निकट शिवालय का निर्माण हो रहा है। रविवार को उनका 13 वर्षीय पुत्र सूर्यांश उर्फ यश निर्माणाधीन शिवालय के पास खेल रहा था। तभी अचानक शिवालय का छज्जा गिर गया। मलबे के नीचे दबकर सूर्यांश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने सूर्यांश को श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल बस्ती पहुंचाया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूर्यांश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 00:41 IST
Basti News: निर्माणाधीन शिवालय का छज्जा गिरने से किशोर की मौत, घर में छाया मातम #CityStates #Basti #BastiCrime #AccidentNews #AccidentInBasti #BastiAccident #बस्तीताजासमाचार #बस्तीसमाचार #LatestNews #LatestNewsUpdate #SubahSamachar