आश्रम में गंदा काम: 12 साल की नाबालिग संग शिष्य ने किया दुष्कर्म, पांच माह बाद खुलासा; आरोपी और बाबा गिरफ्तार
बालोद जिले में एक आश्रम में 12 साल की नाबालिग के साथ पांच महीने पहले हुए यौन शोषण का मामला उजागर हुआ है। यह जघन्य अपराध एक वायरल वीडियो के बाद सामने आया। आश्रम के एक शिष्य पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है। इसके अतिरिक्त, कथित बाबा पर मामले को दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने एक सह आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 20 में पाररास रोशन नगर में स्थित दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रमकेशिष्य पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप है। लगभग पांच माह पुराने मामले से जुड़े कुछ वीडियो वायरल वायरल हो रहा है। इसमें कथित बाबा और एक युवक नजर आ रहा है। आरोपी शिष्य शादीशुदा है। दोनों के बीच आश्रम की शिष्य के साथ अनाचार मामले को लेकर बातचीत होती है। इसी दौरान आरोपी शिष्य अपराध करना कबूलताहै। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और पीड़िता के पिता के माध्यम से एक आवेदन लेकर जांच कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:58 IST
आश्रम में गंदा काम: 12 साल की नाबालिग संग शिष्य ने किया दुष्कर्म, पांच माह बाद खुलासा; आरोपी और बाबा गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Balod #BalodNews #BalodCrimeNews #AshramInBalod #RapeOfAGirlInTheAshram #DeendayalYogaVedantaFoundationAshram #SubahSamachar