Banda: घर में खाना परसने की बात पर पत्नी ने पति के गले में घोंपा चाकू, अस्पताल में भर्ती

घर में खाना परसने की बात कहने पर नाराज पत्नी ने पति के गले में चाकू घोंप दिया। अपने मायके से भाई और मां को बुलाकर सास-ससुर को पीट दिया। कमरे में ताला डालकर और दो बेटियों को लेकर अपने घायल पति को छोड़कर महिला चली गई। घायल ने बिसंडा थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस ने उसे बिसंडा पीएचसी पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेजा है। बिसंडा थाना क्षेत्र के घूरी गांव निवासी बलराम (28) ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे वह मजदूरी करके अपने घर पहुंचा था। उसने अपनी पत्नी गुड़िया से खाना परसने को कहा। इस पर गुड़िया ने खाना परसने से मना कर दिया। दोनों के बीच कहासुनी होने पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इस बीच गुड़िया ने बलराम के गले में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उसने फोन करके अतर्रा के धीवरबाबा निवासी अपने भाई रमाकांत, धनराज और मां रेखा को बुला लिया। तीनों ने घर पहुंच कर बलराम के पिता बच्ची व मां माया को पीट दिया। बलराम ने बताया कि गुड़िया ने अपने कमरे में ताला डालकर मोबाइल और 10 हजार रुपये भी घर से ले गई। बलराम ने घायलावस्था में अपने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने रात में घर पहुंचकर बलराम को बिसंडा पीएचसी पहुंचाया। वहां से डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेजा है। यहां बलराम का इलाज चल रहा है। घायल बलराम ने बिसंडा थाने में तहरीर दी है। बिसंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि आपसी विवाद के चलते महिला ने अपने पति को चाकू मारकर घायल किया है। पति की तहरीर पर आरोपी महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda: घर में खाना परसने की बात पर पत्नी ने पति के गले में घोंपा चाकू, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #SubahSamachar