वीडियो वायरल 'आपके पैर पकड़ लेत तानी...' छोड़ दी सबें, बुजुर्ग महिला की फरियाद- 'खाकी' की रात में दी दबिश

बरियारपुर थाने के देवरिया मीर गांव निवासी प्रधान के घर जबरन घुस कर महिलाओं व पुरुषों की पिटाई को लेकर दो वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया है। अपशब्दों का एक वीडियो है जबकि दूसरे वीडियो में प्रधान और घर की महिला पुलिस वालों के सामने फरियाद लगाते दिख रही हैं। अपशब्द वाले वीडियो में छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा अपशब्दों कहे जाने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दूसरे वीडियो में प्रधान लगातार उनसे हाथ जोड़कर बेकसूर बताते हुए निवेदन कर रही है, लेकिन पुलिस वाले मानने को तैयार नहीं दिख रहे। प्रधान यहां तक वीडियो में कहते हुए दिख रही है कि आप कहिए तो आपके पैरों में गिर जाती हूं। मेरे पति बेकसूर है, इस घटना से उनका कुछ नहीं लेना देना है। आरोप है कि ऐसे फरियाद करने के बाद भी उनकी एक न सुनी, पूरे घर में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जो मिलता गया उसे मारते-पिटती रही। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक महिला थानाध्यक्ष की तरफ से पुरुषों की तर्ज पर किए जा रहे अपशब्दों का प्रयोग की चहुंओर निंदा की जा रही है। साथ ही पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी भी हो रही है। हर कोई इस तरह की कार्रवाई की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वीडियो वायरल 'आपके पैर पकड़ लेत तानी...' छोड़ दी सबें, बुजुर्ग महिला की फरियाद- 'खाकी' की रात में दी दबिश #CityStates #Deoria #DeoriaNews #DeoriaBariapurPoliceStation #DeoriaHindiNews #DeoriaCrimeNews #CrimeNews #SubahSamachar