Solan News: पांच साल बाद बरोटीवाला कालेज को मिलेगा भवन, फरवरी में सीएम करेंगे लोकार्पण

बरोटीवाला(सोलन)। आठ साल पहले बरोटीवाला में खुले कॉजेल को अब अपना भवन मिलने की उम्मीद जगी है। मुख्य संसदीय सचिव ने इस कॉलेज भवन का फरवरी माह में शुभारंभ कराने की घोषणा की है। अभी तक यह कॉलेज स्कूल के एक भवन में चल रहा है। अपना भवन न होने से स्कूल के बच्चों को भी परेशानी हो रही है। स्कूल के भवन में कॉलेज होने से स्कूल प्रबंधन प्रयोगशाला नहीं चला पा रहा है, जबकि स्कूल के पास प्रयोगशाला का सामान पिछले वर्ष जुलाई माह में पहुंच गया था।वर्ष 2015 में कांग्रेस सरकार ने बरोटीवाला में कॉलेज खोला। साथ ही यह भी घोषणा की थी कि जब तक कॉलेज का भवन नहीं बनता है तब तक कॉलेज की कक्षाएं स्कूल भवन में चलेंगी। तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इसके लिए बुरांवाला में कॉलेज भवन का शिलान्यास किया था। इस बीच सरकार बदल गई और कॉलेज की कक्षाएं अभी भी स्कूल भवन में चल रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सितंबर माह में कॉलेज भवन का उद्घाटन तो कर दिया, लेकिन यहां पर बिजली पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके चलते कक्षाएं शिफ्ट नहीं हो पाईं।दून के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने सबसे पहले अब कॉलेज को शुरू करने का बीड़ा उठाया है और अगले माह तक यहां पर बिजली, पानी मुहैया करवाने के बाद इसे चालू किया जाएगा और भवन का उद्घाटन करने के लिए सीएम को बुलाया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र शर्मा ने बताया कि कॉलेज में 350 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां पर आटर्स और वाणिज्य की कक्षाएं शुरू हैं, लेकिन बच्चों की संख्या के अनुसार यहां पर भवन की कमी बनी हुई है। वहीं स्कूल भवन में बच्चों की संख्या के मुताबिक भवन कम पड़ रहा है।मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि पूर्व सरकार की नाकामी के चलते पांच साल में कॉलेज भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। यही नहीं बिना बिजली पानी के मुख्यमंत्री ने भवन का ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया था। पांच माह बीत जाने के बाद भी कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं, लेकिन अब फरवरी माह में नए कॉलेज भवन में कक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: पांच साल बाद बरोटीवाला कालेज को मिलेगा भवन, फरवरी में सीएम करेंगे लोकार्पण #BarotiwalaNewsSolanNewsEducationNewsBarotiwalaCollegeChiefMinisterWillInaugurate #SubahSamachar