Siddharthnagar News: सावन के रंग में रंगा बाजार, कांवड़ियों की तैयारी ने बाजार में बढ़ाई राैनक

संवाद न्यूज एजेंसीभनवापुर। पवित्र सावन माह शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसको लेकर भक्तों में उत्साह है। बाजारों में कपड़ों से लेकर सजावट व कांवड़ियों के सामान की दुकानें सज गई हैं। बोल बम व भगवान शिव के प्रिंट वाली टी-शर्ट बाजारों में खूब दिखाई दे रही है। दुकानदारों का कहना है कि भगवान शिव व त्रिशूल बनी टी-शर्ट और सिर पर बांधने के लिए भगवान शंकर की छपी फोटो वाला पटका बाजार में आया है। इसे युवा शिवभक्त काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, महिलाओं को हर-हर महादेव के दुपट्टे और टी-शर्ट भी खूब पसंद आ रही है। मंदिर चौराहा, खीरा मंडी इन दिनों भगवान शिव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। खीरा मंडी के दुकानदार अवधराज ने बताया कि दो-तीन साल में हर त्योहार पर उससे जुड़े प्रिंट टी-शर्ट की मांग बढ़ गई है। युवा ऐसे कपड़ों को पहनना चाहते हैं जो उस त्योहार और पर्व का संकेत दें। इस समय बाजार में सबसे ज्यादा शिव से जुड़े प्रिंट की टीशर्ट युवाओं को पसंद आ रही है। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं हैं। यह बाजार में 70 से लेकर 200 रुपये तक में आसानी से मिल रही है।युवाओं में बाबा का त्रिशूल व डमरू प्रिंट टी-शर्ट का क्रेजयुवाओं में भोले बाबा के त्रिशूल और डमरू प्रिंट वाली टीशर्ट का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही नंदी के साथ महादेव, तपस्या करते महादेव प्रिंट वाली टी-शर्ट, लोगों को आकर्षित कर रही है तो वहीं बोल बम फुल स्लीव्स टी-शर्ट भी लोग खूब खरीद रहे हैं। दुकानदार श्याम का कहना है कि इन टी-शर्टों की बिक्री सावन लगने से एक सप्ताह पहले से शुरू हो जाती है और पूरे सावन लोग खूब खरीदारी करते हैं। इस बार सावन में बच्चों के लिए विभिन्न वैराइटी में पोशाक आई है। इनमें मृगछाला, टी-शर्ट और अन्य पोशाकें शामिल हैं। इसके अलावा बच्चों के शिव स्वरूप के लिए प्लास्टिक और लकड़ी के की नाग, डमरू व छोटे त्रिशूल उपलब्ध हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 11, 2025, 23:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: सावन के रंग में रंगा बाजार, कांवड़ियों की तैयारी ने बाजार में बढ़ाई राैनक #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar