Mathura: बिस्तर में लगी आग, जिंदा जल गई 80 वर्षीय वृद्ध मां...बेटी को नहीं हुई खबर, इस हाल में मिली लाश
मथुरा के हाईवे क्षेत्र स्थित महेंद्र नगर में सोमवार रात घर में सोई वृद्धा के बिस्तर में संदिग्ध हालात में आग लग गई। इस घटना में वृद्धा की जिंदा जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि सोमवार रात को महेंद्र नगर निवासी अनारदेवी (80) घर के ऊपर वाले कमरे में सोने के लिए गई। मकान के नीचे के हिस्से में उसकी बेटी रुचि अपने सात साल के बेटे के साथ सो रही थी। मंगलवार तड़के 5 बजे रुचि अग्रवाल को कुछ जलने की दुर्गंध आईं। उन्होंने मां को आवाज दी तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। इस पर रुचि ऊपर मां के कमरे में गईं तो पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ था। मां तख्त के नीचे मृत अवस्था में गिरी हुई थी और उनका पूरा शरीर झुलसा हुआ था। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए। सूचना पर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। वृद्धा के पति राधेश्याम स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे। उनकी कुछ समय पहले मौत हो गई। वृद्धा के संतान न होने पर उन्होंने भाई की बेटी रुचि को बचपन में ही गोद ले लिया था। उन्होंने ही रुचि की शादी की थी। कुछ समय पूर्व बेटी और उसके पति में विवाद हो गया। इस कारण रुचि अपने 7 साल के बेटे के साथ मां के पास चली आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 19:27 IST
Mathura: बिस्तर में लगी आग, जिंदा जल गई 80 वर्षीय वृद्ध मां...बेटी को नहीं हुई खबर, इस हाल में मिली लाश #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #OldWomanBurntAlive #DeathOfOldWoman #MathuraNews #UpNews #जिंदाजलवृद्धा #जिंदाजलगईवृद्धा #SubahSamachar