UP : भदोही कारपेट एक्स्पो मार्ट..., जनवरी में पूरा होना था; अब तक नहीं हो सका सिविल कार्य
कार्पेटएक्स्पो मार्ट में करीब तीन करोड़ तीन लाख 58 हजार रुपये से लगने वाले स्वचालित सीढ़ी का कार्य शुरू हो गया है। हालांकि काम की गति काफी धीमी है। काम पूरा करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अब तक कार्यदायी संस्था सिविल कार्य भी नहीं कर सकी है। सीईपीसी ने कार्यदायी संस्था को गति तेज करने को कहा है। सीईपीसी के अनुसार कार्यदायी संस्था को जनवरी तक ही काम पूरा करना था। भदोही कारपेट एक्स्पो मार्ट में हर साल अक्तूबर माह में अंर्तराष्ट्रीय कालीन मेला लगता है। कालीन मेले में देश से लेकर विदेश तक के आयातकों का आना होता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में निर्यातक इसमें भाग लेते हैं। इतने बड़े कारपेट एक्सपो मार्ट के निर्माण के बाद से ही यहां स्वचालित सीढ़ी लगाए जाने की मांग चल रही थी। हालांकि इस बार मेले के ठीक पहले स्वचालित सीढ़ी के लिए शासन की ओर से तीन करोड़ तीन लाख 58 हजार रुपये जारी किए गए। जिसके बाद प्रयागराज की एक कार्यदायी संस्था को इसके निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन कालीन मेले से पहले इसका निर्माण नहीं हो सका। मेले के बाद कार्यदायी संस्था सर्वे इत्यादि कर काम शुरू कर दिया है। काम पूरा करने की आखिरी डेडलाइन जनवरी 2025 तय की गई थी। स्वचालित सीढ़ी का काम शुरू तो हो गया है, लेकिन कार्यदायी संस्था मियाद पूरी होने तक सिविल कार्य भी पूरा नहीं कर सकी है। बताया कि एस्केलेटर आकर मार्ट में रखे हुए हैं। इससे पूरी उम्मीद है शीघ्र ही काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मार्ट में कार्गो लिफ्ट भी लगना है। एस्केलेटर के बाद कार्गो लिफ्ट में काम लगेगा। आशा है कि अक्तूबर माह में निर्यातक और आयातक एस्केलेटर और कार्गो लिफ्ट का लाभ उठा सकेंगे। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब ने बताया कि शासन ने एस्केलेटर लगाने के लिए 303.58 लाख स्वीकृत किए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:24 IST
UP : भदोही कारपेट एक्स्पो मार्ट..., जनवरी में पूरा होना था; अब तक नहीं हो सका सिविल कार्य #CityStates #Bhadohi #Varanasi #CarpetExporters #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar