Mandi News: क्विज प्रतियोगिता में भगत हाउस की टीम रही अव्वल

जोगिंद्रनगर (मंडी)। दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंटर हाउस प्रतियोगिताओं की शृंखला का आयोजन किया गया। दोपहर बाद तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए इंटर हाउस अंग्रेजी जूनियर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता में तीसरी और चौथी कक्षा में टैगोर हाउस के युगल ठाकुर, हिमांशु, अर्जुन और आरुषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भगत हाउस के रियांश, तपस्या, परिधी और आयांश द्वितीय स्थान पर रहे। सुभाष हाउस के पहल, अदविका, नव्या और दिव्याशा तीसरे स्थान पर रहे। पांचवीं कक्षा की प्रतियोगिता में भगत हाउस के रियांश, विशाल, अथर्व और दिव्यांश की टीम पहले स्थान पर रही। शिवाजी हाउस की शारदा मरवाह, अनन्या, हर्षाली और शिवन्या की टीम ने दूसरा स्थान पाया। सुभाष हाउस के आयान, शिवांजल, स्वास्तिक सूद और इवा तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य राजेश डोगरा ने सभी विजेता और प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: क्विज प्रतियोगिता में भगत हाउस की टीम रही अव्वल #BhagatHouseTeamToppedTheQuizCompetition. #SubahSamachar