केजरीवाल के पंजाब का सीएम बनने की बात अफवाह: भगवंत मान बोले-इन बातों में कोई सच्चाई नहीं
दिल्ली चुनाव के बाद पंजाब में चल रहे नेतृत्व परिवर्तन के कयासों के बीच पहली बार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुप्पी तोड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। ये अफवाह फैलाई जा रही हैं, जो निराधार हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं। मुख्यमंत्री ने यह बात सरदूलगढ़ में मंगलवार को तहसील के कामकाज का निरीक्षण करने के दौरान कही। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट होकर आए पंजाबियों को पंजाब सरकार कुछ समय पहले विदेशों से आकर पंजाब में रोजगार कर रहे युवाओं से मिलवाएगी, ताकि वे निराश होकर घर न बैठें और खुद को ताकतवर बनाएं। इसके साथ ये युवा राज्य सरकार द्वारा निकाली विभिन्न विभागों की पोस्टों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। प्रदेश सरकार इन नौजवानों का सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिका से डिपोर्ट कर भेजे युवाओं का विमान पंजाब में उतारने का विरोध जताया है। उम्मीद है कि अगली बार आने वाला विमान अब पंजाब में नहीं उतरेगा। एक-दो दिन में सरदूलगढ़ को मिल जाएगा तहसीलदार मुख्यमंत्री के तहसील के कामकाज का निरीक्षण में कई कमियां मिलीं। उन्होंने कहा कि वे छापा मारने नहीं आए। वे पंजाब के विभिन्न शहरों में जाकर सरकारी कामकाज की कमियां ढूंढ रहे हैं, ताकि उन्हें जल्द दूर किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि एक-दो दिन में सरदूलगढ़ को पक्का तहसीलदार दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म करने व सरकारी कामकाज को दुरुस्त करने के लिए वे पंजाब के विभिन्न शहरों में जा रहे हैं। धीरे-धीरे कमियां दूर की जा रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सरदूलगढ़ विधायक गुरप्रीत सिंह बनांवाली, मानसा के विधायक डॉ. विजय सिंगला, बुढलाडा के विधायक बुधराम, डीसी कुलवंत सिंह, एसएसपी भगीरथ सिंह मीना भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 09:26 IST
केजरीवाल के पंजाब का सीएम बनने की बात अफवाह: भगवंत मान बोले-इन बातों में कोई सच्चाई नहीं #CityStates #Chandigarh-punjab #BhagwantMann #ArvindKejriwal #DelhiElection #SubahSamachar