Una News: भारी बारिश से बढ़ा भाखड़ा डैम का जलस्तर, कई गांवों में बाढ़ का खतरा
भाखड़ा डैम का जलस्तर पंहुच 1679 फीट के पार, खतरे के निशान से मात्र एक फीट नीचेचारों फ्लड गेट नौ फीट तक खोल छोड़ा 85 हजार क्यूसिक पानीसंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते भाखड़ा डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीबीएमबी प्रबंधन ने हालात को देखते हुए डैम के चारों फ्लड गेट नौ फीट तक खोल दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार डैम में एक लाख क्यूसिक से अधिक पानी की आमद हो रही है, जिससे जलस्तर 1679 फीट तक पहुंच गया है। इस बीच टरवाइनों और फ्लड गेटों के माध्यम से कुल 85 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया, जिससे सतलुज नदी के किनारे बसे निचले क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। उपायुक्त रूपनगर वर्जित वालिया और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सुबह ही लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। भाखड़ा डैम से छोड़े गए पानी में से नंगल डैम से होकर नंगल हाइडल और श्री आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 9 हजार क्यूसिक जबकि सतलुज दरिया में 67 हजार क्यूसिक पानी जा रहा है। इस वजह से हर्षा बेला, पत्ती दुचली, पत्ती टेक सिंह, सैंसोंवाल, एलग्रां, बेला ध्यानी, लोअर बेला रामगढ़, शिव सिंह बेला, प्लासी, सिंघपुरा, जोहल आदि क्षेत्रों में खतरा गहरा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:44 IST
Una News: भारी बारिश से बढ़ा भाखड़ा डैम का जलस्तर, कई गांवों में बाढ़ का खतरा #BhakraDamWaterLevelRisesDueToHeavyRains #ManyVillagesInDangerOfFlood #SubahSamachar