Bhopal: पशुपालन विभाग के 65 एकड़ जमीन की सीमांकन रिपोर्ट हुई लेट, अधिकारी बोल-एक-दो दिन में सौंप देंगे रिपोर्ट
राजधानी भोपाल केअनंतपुरा कोकता में पशुपालन विभाग की 65 एकड़ जमीन का सीमांकन पूरा होने के बाद पिछले तीन दिन से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सोमवार को रिपोर्ट पेश करने का दावा गोविंदपुरा एसडीएमरवीश कुमार श्रीवास्तव ने किया था, लेकिन रिपोर्ट तैयार नहीं होने की वजह से कलेक्टर को सौंपी नहीं जा सकी है। तहसीलदार सौरभ वर्मा ने बताया किअभी रिपोर्ट तैयार होकर हमारे पास ही नहीं आई है। कल-परसों तक फाइन रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी। तीन दिन चले सीमांकन के बाद पटवारियों की टीम रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। कलेक्टर के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद पशुपालन विभाग कब्जा करने वालों को नोटिस देगा। फिर जिला प्रशासन कब्जा हटाने की कार्रवाई करेगा। 6 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण गौरतलब है किपशुपालन विभाग के 65 एकड़ जमीन में6 एकड़ पर अतिक्रमण मिला है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक6 एकड़ में करीब 40 बिल्डिंग, प्लाट, 30 दुकानें, एक पेट्रोल पंप, एक स्कूल समेत दो-तीन कॉलोनियों के कब्जे मिले हैं। डायमंड सिटी समेत आसपास की जुड़ी हुई कॉलोनियों में कब्जा सामने आया। सबसे ज्यादा कब्जा डायमंड सिटी में मिला। यहीं पर ज्यादातर घर हैं।अधिकारियों के मुताबिक सीमांकन के बाद 11 पटवारियों की टीम ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसमें बताया गया है कि किस रकबे में किसका और कितना कब्जा है यह भी पढ़ें-भोपाल निगम की अच्छी पहल, गणेश पंडालों से निकल रहे फूल-माला से 100 लोगों को मिला रोजगार, प्रदूषण भी कम अभी हमारे पास ही नहीं आई रिपोर्ट तहसीलदार सौरभ वर्मा ने बताया किअभी रिपोर्ट कलेक्टर के पास नहीं पहुंची है। उन्होने बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार होकर हमारे पास ही नहीं आई है। वर्मा ने बताया कि फील्ड बुक मशीन से बनती है कई बार मशीन कहीं और व्यस्त हो जाती इसलिए रिपोर्ट तैयार होने में देर हो जाती है। उन्होंने बताया कि कल और परसों में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। पटवारियों को बोल दिया गया है कि जल्द से जल्द रिपोर्ट पुटअप करें। यह भी पढ़ें-जीतू पटवारी पर हुए हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा बढ़ाने की मांग,DGP से मिला प्रतिनिधि मंडल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 19:57 IST
Bhopal: पशुपालन विभाग के 65 एकड़ जमीन की सीमांकन रिपोर्ट हुई लेट, अधिकारी बोल-एक-दो दिन में सौंप देंगे रिपोर्ट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #DemarcationReportOf65AcresOfLand #AnimalHusbandryDepartment #DelayedDemarcationReport #SubmitTheReportInADayOrTwo #SubahSamachar