BHU: संबद्ध कॉलेजों में शुरू होंगे 10 कोर्स, वस्त्र विज्ञान और परिवार संसाधन की होगी पढ़ाई; जानें खास
बीएचयू सहित इसके संबद्ध कॉलेजों में अगले सत्र से वस्त्र विज्ञान व परिधान और परिवार संसाधन सहित लगभग 10 कोर्स शुरू होंगे। इसमें चार-चार एमए और एमएससी, बीए, दो मल्टी डिसीप्लीनेरी और दो वैल्यू एडेड कोर्स शामिल हैं। बीएचयू के फ्रेंच स्टडीज विभाग और विदेशी भाषा विभाग में एक-एक मल्टी डिसीप्लीनेरी कोर्स शुरू होंगे। इसके अलावा एमएमवी, वसंत कन्या महाविद्यालय, वसंता कॉलेज में होम साइंस के चार नए ब्रांच में एमए और एमएससी कोर्स पढ़ाया जाएगा। मेन कैंपस में एमए योग शिक्षा सहित बॉटनी, केमेस्ट्री और जूलॉजी में माइनर वोकेशनल कोर्स, वहीं वसंत कन्या महाविद्यालय में दो वैल्यू एडेड कोर्स और एमएमवी में होम साइंस से बीए में दाखिला दिया जाएगा। इसके अलावा वसंता कॉलेज फॉर वुमेन में चार वर्ष का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम और बैचलर ऑफ आर्ट्स इन लिंग्विस्टिक कोर्स शुरू किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 23:10 IST
BHU: संबद्ध कॉलेजों में शुरू होंगे 10 कोर्स, वस्त्र विज्ञान और परिवार संसाधन की होगी पढ़ाई; जानें खास #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
