बीएचयू: भारतीय लोक विद्या पर शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत, कहावतों, लोकोक्तियों, लोकपर्व की मिलेगी जानकारी
बीएचयू के भारत अध्ययन केंद्र में भारतीय लोकविद्या पर शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत हुई। छात्र-छात्राओं के लिए लोक भाषा, कहावतों, लोकोक्तियों, लोकपर्व, व्रत, रीति-रिवाज, हाट यात्राओं आदि पर हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाई जाएंगी। शनिवार को लोक साहित्य व्याप्त परिभाषा और स्वरूप विषय पर बीएचयू के हिंदी विभाग के डॉ. प्रभात कुमार मिश्र ने कहा कि लोक में सबसे निचले पायदान पर रहने वाले व्यक्ति की भी बात सुनी जाती है। लोकभाषा का सबसे प्राचीन वर्णन वाल्मीकि रामायण में हनुमान और सीता की बातचीत में मिलता है। जहां स्वयं हनुमान कई भाषाओं के जानकार होते हुए भी यह सोचने पर विवश होते हैं कि मैं अपनी बात सीता से किस भाषा में कहूं। ऐसे में वे मानुषी लोकभाषा का इस्तेमाल करते हैं। भारत अध्ययन केंद्र की ओर से 29 अगस्त से 16 सितंबर तक 15 दिन का कोर्स चलाया जा रहा है। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल सहित देश के कई राज्यों, संस्थाओं और विश्वविद्यालयों के छात्र इस कोर्स में हिस्सा ले रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:25 IST
बीएचयू: भारतीय लोक विद्या पर शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत, कहावतों, लोकोक्तियों, लोकपर्व की मिलेगी जानकारी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar