भूनी टोल प्रकरण: हंगामा और तोड़फोड़ करने पर 180 पर केस, संगीत सोम के पास पहुंचे लोग, मिला ये जवाब
मेरठ–करनाल हाइवे पर सरूरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ हुई मारपीट प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। घटना के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा टोल पर की गई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने अब तक 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि मारपीट में शामिल आठ आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:31 IST
भूनी टोल प्रकरण: हंगामा और तोड़फोड़ करने पर 180 पर केस, संगीत सोम के पास पहुंचे लोग, मिला ये जवाब #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #BhuniTollCase #CaseRegisteredAgainst180Villagers #PeopleReachedOutToSangeetSom #SomGaveThisAnswe #SubahSamachar