Bihar: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बने बिहार के स्टार प्रचारक, वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं मिला मौका
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव का स्टार प्रचारक बनाया गया है। वह पहले फेज की सभी सीटों पर कांग्रेस और गठबंधन उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूरी टीम के साथ सप्ताहभर से बिहार चुनाव में डटे हैं। वह बक्सर सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश में हुई दलित उत्पीड़न की घटनाओं का ब्यौरा देते हुए भाजपा सरकार की नाकामी गिना रहे हैं। ये भी पढ़ें - स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ता परिषद और पॉवर कॉर्पोरेशन आमने-सामने, टेंडर को लेकर उठे सवाल; सीबीआई जांच की मांग ये भी पढ़ें - रेलवे के दावों का निकला दम: ट्रेनों में फूल रहीं यात्रियों की सांसें; अव्यवस्थाएं ढकने को फोटो-वीडियो पर बैन इस बीच रविवार को कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मीरा कुमार, अधीर रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से सिर्फ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को शामिल किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:09 IST
Bihar: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बने बिहार के स्टार प्रचारक, वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं मिला मौका #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #BiharVidhansabhaElection #BiharChunav2025 #AjayRai #UpCongressChiefAjayRai #SubahSamachar
