Bihar: पूर्णिया में खौफनाक वारदात, नशे में धुत युवक ने सो रहे तीन मासूमों पर किया जानलेवा हमला; दो की मौत
पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के डिंगोज़ गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नशे की हालत में एक युवक ने अपने ही सगे भाई के घर में सो रहे तीन मासूम बच्चों पर धारदार हथियार और नलकूप से क्रूर हमला कर दिया। इस हमले में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल की एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्य आरोपी बच्चों का चाचा मो. अरबाज (22 वर्ष) है। वारदात में उसका दोस्त मो. हसनैन भी शामिल बताया जा रहा है। आरोप है कि दोनों ने गहरी नींद में सो रहे मासूमों के सिर और चेहरे पर नलकूप से वार कर उन्हें कुचल दिया तथा धारदार चाकू से गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना में मारे गए बच्चों की पहचान मो. इनायत (5 वर्ष) और गुलनाज (3 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि डेढ़ वर्षीय कुलसुम जीवन और मौत से जूझ रही है। ये तीनों बच्चे डिंगोज़ गांव निवासी मो. माजूब के हैं, जिनके कुल सात बच्चे हैं। पढे़ं:ससुराल वालों की प्रताड़ना से महिला की मौत, पिता ने कहा- बेटी को 2 साल साथ मायके आने नहीं दिया रंजिश और नशे की लत बनी वजह मृत बच्चों की मासी बीबी सैरुन के अनुसार, इस वारदात की जड़ में पुरानी रंजिश और द्वेष की भावना है। उन्होंने बताया कि छह साल पहले मृत बच्चों के मामा का गांव की एक लड़की (बच्चों की फुआ) से प्रेम-प्रसंग था और वह उसे लेकर भाग गया था। इसी घटना के बाद से आरोपी अरबाज की अपने भाई की पत्नी से बातचीत बंद थी। बताया गया कि अरबाज नशे का आदी था और एक साल पहले पैसे न मिलने पर उसने अपने पिता के साथ मारपीट की थी। जब मो. माजूब ने इसका विरोध किया, तभी से अरबाज के मन में भाई-भाभी के प्रति नाराजगी बढ़ती गई। मंगलवार रात भी वह अपने दोस्त की लड़ाई में शामिल था, जिस पर बड़े भाई ने उसे डांट दिया। इसी तात्कालिक विवाद ने इस खौफनाक वारदात को जन्म दिया। दोनों आरोपी गिरफ्तार सूचना मिलते ही रौटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मो. अरबाज व मो. हसनैन को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से थाने में गहन पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव के मुताबिक, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:52 IST
Bihar: पूर्णिया में खौफनाक वारदात, नशे में धुत युवक ने सो रहे तीन मासूमों पर किया जानलेवा हमला; दो की मौत #CityStates #Purnea #Bihar #PurniaNews #PurniaHindiNews #PurniaLatestNews #PurniaViralNews #PurniaCrimeNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar
