Bihar News: नवादा में 18 वर्षीय छात्रा लापता, परिजनों में मचा कोहराम; पुलिस जांच में जुटी

बिहार के नवादा जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। जिले के शिवदयाल बीघा गांव की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा खुशी कुमारी बुधवार सुबह कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह लापता है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। छात्रा के पिता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुशी रोजाना की तरह पैदल ही कोचिंग जाती थी और निर्धारित समय पर घर लौट आती थी। लेकिन बुधवार को जब वह देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। पहले उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो नगर थाना में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छात्रा की तलाश तेजीसे की जा रही है। पुलिस ने छात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया और अन्य सार्वजनिक प्लेटफॉर्म्स पर साझा कर दी है। आमजन से अपील की गई है कि अगर किसी को लड़की के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पढे़ं:हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी के घर बोला धावा, करीब दस लाख रुपये की लूटपाट;एक डकैत की मौके पर मौत इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजन काफी परेशान हैं और बेटी की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि जल्द से जल्द छात्रा को बरामद करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अगर किसी को खुशी कुमारी के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो कृपया नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: नवादा में 18 वर्षीय छात्रा लापता, परिजनों में मचा कोहराम; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Gaya #Bihar #NawadaNews #NawadaViralNews #NawadaLatestNews #NawadaHindiNews #BiharNews #BiharLatestNews #BiharHindiNews #SubahSamachar