Bihar News: उर्स पर CM नीतीश कुमार ने की चादरपोशी, राज्य में अमन, चैन और तरक्की की मांगी दुआ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया में आयोजित उर्स के मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य की शांति, भाईचारे और समृद्धि के लिए दुआ मांगी। राज्य की सुख-शांति के लिए प्रार्थना चादरपोशी के दौरान खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मो. नइमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को दुआ कराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता की भलाई और राज्य के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं, और इस पावन अवसर पर उन्होंने विशेष रूप से अमन और तरक्की की दुआ मांगी। पीर सज्जादानशीं से आशीर्वाद प्राप्त किया इससे पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। पीर सज्जादानशीं ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद देते हुए राज्य में भाईचारे और सद्भावना के माहौल को बनाए रखने की अपील की। यह भी पढ़ें-Bihar:बिहार में अब ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले जैसा नज़ारा, पुनपुन में सीएम नीतीश ने केबल ब्रिज का किया शुभारंभ खानकाह प्रबंधन की ओर से सम्मान खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने खानकाह प्रबंधन और स्थानीय लोगों का आभार जताते हुए कहा कि फुलवारीशरीफ की यह खानकाह सदियों से धार्मिक सहिष्णुता और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रही है। इस अवसर पर कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। इनमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, पूर्व मंत्री श्याम रजक, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो. आफताब आलम, खानकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मो. मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। यह भी पढ़ें-बिहार के सारण को मिली सौगात:नीतीश कुमार ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ, जानें क्या-क्या शामिल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:14 IST
Bihar News: उर्स पर CM नीतीश कुमार ने की चादरपोशी, राज्य में अमन, चैन और तरक्की की मांगी दुआ #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar