Bihar News : फिर कब्र से निकली लाश, संदिग्ध स्थिति में हुई थी लड़की की मौत; अब खुलेगा राज
वैशाली मेंपुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र से एक युवती का शव बाहर निकाला गया। फिर शव कोपोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव रुबीना खातून (20) का है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। मामलावैशाली थाना क्षेत्र दाउदनगर गांव का है। संदिग्ध स्थिति में मौत होने पर कब्र में दफनाया था ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात्रि लड़की की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसके परिवार वालों ने कब्र खोदकर उसे दफना दिया। तब स्थानीय लोगों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए इसकी शिकायत एसएसपी से की। पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुरुवार को शव को बाहर निकाला गया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जांच में जुटी पुलिस सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदनगर लालमन टोला में एक लड़की की हत्या करके शव को दफना दिया गया है। सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:29 IST
Bihar News : फिर कब्र से निकली लाश, संदिग्ध स्थिति में हुई थी लड़की की मौत; अब खुलेगा राज #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #SubahSamachar