Bihar: पप्पू यादव बोले- कांग्रेस के प्रति हमलोग पूरी तरह समर्पित हैं, जल्द ही गांधी मैदान में करेंगे बड़ी रैली

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस में विलय हो चुकी जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। रविवार दोपहर पटना के एक होटल में उन्होंने यह बैठक की। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दा पर चर्चा हुई। बैठक में जन अधिकार पार्टी के वरीय नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने की सहमति जताई। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैंने अपनी पार्टी का विलय लोकसभा चुनाव के वक्त ही कांग्रेस में कर दिया है। हमलोग पूरे दमखम के साथ बिहार में कांग्रेस को मजबूत करेंगे। पप्पू यादव ने एलान किया कि जल्द ही हमलोग मिलकर गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभ करेंगे। इसके हमारे नेता राहुल गांधी और नेत्री प्रियंका गांधी को भी आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। कांग्रेस के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं निर्दलीय सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में भी निमंत्रण नहीं मिलने के बावजूद पप्पू यादव ने खुद को कांग्रेस के प्रति पूरी तरह से समर्पित बताया। आज से हमारे एक एक कार्यकर्ता कांग्रेस को जड़ से मजबूत करने में लग जायेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ा घटक दल हैं। हमारी मांग है कि कांग्रेस कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़े। इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी बोले- उपलब्धियां गिनाइए, 20 मई को प्रदर्शन करेगा विपक्ष राहुल गांधी सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं पप्पू यादव ने कहा कि कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। उन्होंने जातीय गणना और प्राइवेट सेक्टर में सामाजिक समानता के मुद्दों पर जोड़ दिया। उन्होंने आज उनके ही एजेंडों को भारतीय जनता पार्टी अपना बनाना चाह रही है। राहुल गांधी ने देश की रक्षा के लिए हर तरह के अपमान को सहने की ताकत दिखाई। वह देश की अंतिम व्यक्ति की हिस्सेदारी और साजेदारी की वकालत कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 18:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar: पप्पू यादव बोले- कांग्रेस के प्रति हमलोग पूरी तरह समर्पित हैं, जल्द ही गांधी मैदान में करेंगे बड़ी रैली #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar