Bihar: घर से झगड़ा कर आत्महत्या करने पहुंची थी महिला, अज्ञात युवक ने झांसे में फंसा रेड लाइट एरिया में बेचा
पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय महिला के साथ देह व्यापार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला छह महीने पूर्व ससुराल वालों से झगड़े के बाद घर से भागकर आत्महत्या करने पटना स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने उसे बहला-फुसलाकर नौकरी दिलाने का झांसा देकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित इस्लामपुर के रेड लाइट एरिया में बेच दिया। ग्राहक के माध्यम से लगी महिला की खबर जानकारी उसके परिवार को ग्राहक के माध्यम से लगी। महिला के भाई ने मनेर पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद मनेर पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर महिला को सुरक्षित बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार के धंधे के 60 वर्षीय संचालक शंकर साह को गिरफ्तार कर थाने ले आई। 25 हजार में हुआ था महिला का सौदा मनेर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने ससुराल वालों से झगड़े के कारण घर से भागकर पटना जंक्शन पहुंची थी। अज्ञात युवक ने उसे बहला-फुसलाकर पश्चिम बंगाल ले जाकर 25 हजार रुपये में देह व्यापार के धंधे के संचालक को बेच दिया। 6 मार्च से महिला पर जबरन देह व्यापार करवाया जाने लगा। दीनाजपुर जिले से हुई बरामदगी पीड़िता ने ग्राहक की मदद से अपने भाई को सूचना दी। इसके बाद महिला के भाई और पति मनेर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। मनेर थाना के एसआई व अनुसंधानकर्ता अफसर अली के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उत्तर दीनाजपुर जिले के इस्लामपुर स्थित देह व्यापार के अड्डे से महिला को बरामद किया गया। ये भी पढ़ें:भाई-बहन का पवित्र रिश्ता हुआ शर्मसार, नशे में धुत युवक ने सगी बहन से किया दुष्कर्म का प्रयास पुलिस ने क्या बताया एसआई अफसर अली ने बताया कि महिला को बरामद करने के दौरान वहां कई अन्य महिलाएं भी देह व्यापार के लिए रखी हुई थीं। मामले में संचालक शंकर साह को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस छापेमारी में सशस्त्र बल की सिपाही पूनम कुमारी, बबलू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 19:21 IST
Bihar: घर से झगड़ा कर आत्महत्या करने पहुंची थी महिला, अज्ञात युवक ने झांसे में फंसा रेड लाइट एरिया में बेचा #CityStates #Crime #Bihar #Patna #पटना #मनेरथानाक्षेत्र #महिलातस्करी #रेडलाइटएरिया #पश्चिमबंगाल #कोलकाता #नौकरीकाझांसा #पुलिसछापेमारी #ManerPoliceStationArea #SubahSamachar
