Bijnor: बारिश से गिरी पशुशाला की छत, मलबे में दबकर तीन पशुओं की मौत, चार लोग घायल
बिजनौर जनपद के नहटौर में गुरुवार सुबह हुई बारिश एक परिवार के लिए भारी साबित हुई। बारिश के चलते एक पशुशाला की छत भरभराकर गिर गई, जिससे अंदर बंधे तीन पशु मलबे में दबकर मर गए। मोहल्ला होली में नूरपुर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने से ग्राम लठमार मिलक जाने वाली लिंक रोड पर स्थित कॉलोनी में किसान तुफैल पुत्र शहाबुद्दीन का घर है। घर के पास ही उसने पशुशाला बना रखी है। जिसमें उसने लगभग 20 पशु पाल रखे हैं। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 10 जुलाई को आपके शहर में क्या हुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:35 IST
Bijnor: बारिश से गिरी पशुशाला की छत, मलबे में दबकर तीन पशुओं की मौत, चार लोग घायल #CityStates #Bijnor #NahtaurRoofCollapseIncident #AccidentDueToRain #CattleShedAccident #BijnorNews #नहटौरछतगिरनेकीघटना #वर्षासेहादसा #पशुशालादुर्घटना #बिजनौरसमाचार #पशुओंकीमौत #घायलग्रामीण #SubahSamachar