Bikaner News: मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली फिर विवादों में, बीकानेर में दर्ज हुई गंभीर धाराओं में FIR
फिल्म जगत से जुड़ी एक बड़ी और सनसनीखेज खबर बीकानेर से सामने आई है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली एफआईआर दर्ज की गई है।भंसाली की कंपनी भंसाली प्रोडक्शन्स, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। “Love War” की शूटिंग से जुड़ा है मामला बीछवाल थाने में दर्ज यह मामला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म “Love War” की शूटिंग से जुड़ा है। एफआईआर में धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, धमकी और संगठित षड्यंत्र जैसे संगीन आरोप शामिल किए गए हैं। यह शिकायत राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी के सीईओ और लाइन प्रोड्यूसर प्रतीक राज माथुर ने दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि फिल्म के प्रोडक्शन में नियुक्ति प्रक्रिया और सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर धोखाधड़ी की गई है। ये भी पढ़ें-Bikaner Heavy Rain: बारिश से बीकानेर में मचा हाहाकार! तेज बहाव में बहने लगे वाहन; खौफनाक मंजर देख कांप उठे लोग दुर्व्यवहार और धमकी का एफआईआर में जिक्र आरोप है कि फिल्म “Love War” की शूटिंग के दौरान नियुक्ति और सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर धोखा किया गया। इसके अलावा 17 अगस्त 2025 को निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और धमकी देने की घटना का भी ज़िक्र एफआईआर में दर्ज है। फिलहाल भंसाली या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि राजस्थान में भंसाली लंबे समय बाद शूटिंग करने आए थे। इससे पहले उनकी फिल्म “पद्मावत” की शूटिंग को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था। अब एक बार फिर संजय लीला भंसाली और उनकी टीम राजस्थान में विवादों में घिर गए हैं। बीकानेर : संजय लीला भंसाली फिर विवादों में, बीकानेर में दर्ज हुई गंभीर धाराओं में एफआईआर बीकानेर : संजय लीला भंसाली पर गंभीर धाराओं में एफआईआर लिखी गई। ये भी पढ़ें-Rajasthan Flood: सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को किया अलर्ट, पंजाब के CM से की बात; घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 10:14 IST
Bikaner News: मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली फिर विवादों में, बीकानेर में दर्ज हुई गंभीर धाराओं में FIR #Bollywood #CityStates #Bikaner #Rajasthan #SanjayLeelaBhansali #RajasthanNews #CrimeNews #BikanerNews #BikanerPolice #RajasthanPolice #SubahSamachar