Chitrakoot News: नील गाय से टकाराने से बाइक चालक की हुई मौत

राजापुर (चित्रकूट)। राजापुर- कमासिन मार्ग पर लमियारी गांव के पास नीलगाय से टकराने से बाइक चालक की मौत हो गई। सुरसेन गांव निवासी रजनीश सिंह (38) पुत्र शिवनाथ सिंह रिश्तेदारी मेें बबेरू गए थे। रविवार शाम को बाइक से घर सुरसेन लौट रहे थे। लगभग छह बजे लमियारी गांव के पास बाइक के सामने नील गाय आ गई। नीलगाय से बाइक टकराने से रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उन्हें प्रयागराज के अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट लगाए था। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accident Other



Chitrakoot News: नील गाय से टकाराने से बाइक चालक की हुई मौत #Accident #Other #SubahSamachar