Banda News: ट्रैक्टर की टक्कर लगने बाइक सवार की मौत, बेटा घायल

बबेरू (बांदा)। बहन के घर से लौट रहे युवक की बाइक में पीछे से आए ट्रैक्टर की टक्कर लग गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। उसे सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया गया है। बिसंडा थाना क्षेत्र के इटवां गांव निवासी अरुण कुमार (22) ने बताया कि वह अपने पिता चंद्रशेखर वर्मा (60) के साथ अपनी बुआ के घर रविवार को गए थे। वहां से देर शाम करीब छह बजे लौट रहे थे। बाइक अरुण चला रहा था। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के फफूंदी व पवैया गांव के बीच पीछे से आए ट्रैक्टर से उनकी बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में दोनों पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को बबेरू सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने चंद्रशेखर को मृत घोषित कर दिया। अरुण को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुत्र अरुण ने बताया कि वह तीन भाई व दो बहन हैं। मां सुमित्रा की जुलाई माह में मौत हो चुकी है। पिता किसानी करते थे। बबेरू कोतवाल राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से हादसा हुआ है।---------------------

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: ट्रैक्टर की टक्कर लगने बाइक सवार की मौत, बेटा घायल #BikeRiderDiesAfterBeingHitByTractor #SonInjured #SubahSamachar