Siddharthnagar News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, महिला व बच्चे घायल
-डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम अगया के पास हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसीडुमरियागंज। थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी एक युवक की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी भाभी और उनके बच्चों के साथ अगया स्थित बैंक से पैसे निकालने के बाद घर लौट रहा था। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है।शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे मिश्रौलिया माफी निवासी सुनील कुमार (35) कादिरबाद- डुमरियागंज मार्ग स्थित छुटकन के घर के सामने पहुंचे थे। इसी बीच डुमरियागंज की ओर से तीव्र गति से आ रही एक बोलेरो पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल डायल-112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और घायल सुनील को उपचार के लिए पहले डुमरियागंज स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में सुनील की भाभी और चंदावती (32) व उनके दो छोटे बच्चों को भी चोटें आई हैं। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवां में चल रहा है। हादसे के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया। इस संबंध में डुमरियागज थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर त्रिपाठी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले में छानबीन की जा रही है। जल्द ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 23:50 IST
Siddharthnagar News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, महिला व बच्चे घायल #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
