Noida News: कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
गौतम बुद्ध नगर। सुपरटेक ईको विलेज-2 की बेसमेंट पार्किंग में एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। शिकायतकर्ता अनुपम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 नवंबर को उसके पति संजय कुमार कार्यालय से लौट रहे थे। जैसे ही वे बेसमेंट पार्किंग में प्रवेश कर रहे थे तभी एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल संजय कुमार ने बड़ी मुश्किल से फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। जब वह बेसमेंट पहुंचीं, तो पति खून से लथपथ पड़े थे और वहां मौजूद लोग मदद करने से हिचकिचा रहे थे। इसके बाद किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार संजय कुमार के दाएं पैर में फ्रैक्चर, नस कटने और गहरा खुला घाव है। कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 19:59 IST
Noida News: कार की टक्कर से बाइक सवार घायल #BikeRiderInjuredInCarCollision #SubahSamachar
