Bilaspur News: सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी नवाजे

बिलासपुर। जिला बिलासपुर के चेतराम सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में शुक्रवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के मेधावी बच्चों और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अजय कुमार, हर्ष, अंकिता, अभिनव पराशर, मानवी, रजत, आदित्य, कुनाल, युवराज, काव्या, सौरभ, रोहित, लवली, अनुज, तान्या, सुप्रिया, वरुण, आरव, शिवांश, कोमल, अक्षय कुमार, अंजलि, पार्थ, मोहित, निशांत, नैतिक, युवानी, वंशिका और अन्य बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने मुख्य अतिथि जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ. किस्मत कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का ब्योरा पेश किया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीवन बत्रा, स्कूल प्रबंधक सुरेश चौधरी, अनिता धीमान, मदन भट्टी और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: सरस्वती विद्या मंदिर के मेधावी नवाजे #BilaspurNewsHimachalNewsMeritoriousAwarded #SubahSamachar