Bilaspur RLA Branch Scam: सीनियर असिस्टेंट के घर पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की दबिश, आरोपी फरार; जानें पूरा मामला

क्षेत्रीय लाइसेंसिंग एवं पंजीकरण प्राधिकरण (आरएलए) बिलासपुर में चोरी की गाड़ियों का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकरण के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सीनियर असिस्टेंट गौरव की तलाश शुरू कर दी है। टीम ने बुधवार रात और वीरवार को उसके घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दी। टीम के घर पहुंचने से पहले ही वह भाग निकला। बताया जा रहा है कि आरोपी अग्रिम जमानत लेने के लिए दिल्ली चला गया है। उधर, राज्य सरकार ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। परिवहन निदेशालय ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। इसी बीच, मामले में गिरफ्तार किए गए आरएलए के वरिष्ठ सहायक सुभाष को निलंबित कर दिया है। सुभाष चंद को 20 जनवरी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 21:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur RLA Branch Scam: सीनियर असिस्टेंट के घर पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की दबिश, आरोपी फरार; जानें पूरा मामला #CityStates #Bilaspur #Shimla #HimachalPradesh #BilaspurRlaScamGaurav #DelhiCrimeBranchBilaspurRaid #FakeVehicleRegistrationBilaspurHp #StolenCarsFakeRcBilaspur #SeniorAssistantGauravFugitive #BilaspurRlaFraudDelhiPolice #SubahSamachar