Kushinagar News: पीएम आवास देने के नाम पर 25 हजार रुपये लेने का आरोप
पीएम आवास देने के नाम पर 25 हजार रुपये लेने का आरोप- बातचीत का ऑडियो और रुपये भुगतान करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल- पीड़ित ने कार्रवाई के लिए बीडीओ से की शिकायतसंवाद न्यूज एजेंसीदुदही (कुशीनगर)। क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने बीडीओ को शिकायती पत्र दिया है। गांव में तैनात सचिव पर प्रधानमंत्री आवास देने के लिए ससुर के खाते में 25 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि सोमवार को डीएम से शिकायत की जाएगी। इसके अलावा खाते का लेनदेन का स्क्रीन शॉट और बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्षेत्र के एक गांव के ओमप्रकाश ने बीडीओ को शिकायती पत्र दिया। गांव के सचिव पर प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर प्रत्येक लाभार्थी से 10-10 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया। शिकायती पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में उनका नाम है। आवास के लिए धन दिलाने के लिए सचिव ने ससुर के खाता में 25 हजार रुपये की मांग की। इस धनराशि को बीते आठ दिसंबर को भेज दिया गया। आरोप है कि सचिव ने गांव के प्रत्येक लाभार्थी से 10-10 हजार रुपये की वसूली की है। आरोप है कि सचिव ने रुपये लेने के बाद भी अपात्र घोषित कर दिया। लाभार्थी की पत्नी ने सचिव से मोबाइल पर वार्ता कर रुपये वापस करने की बात की है। इसका ऑडियो और खाते के लेनदेन का स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है। इस संबंध में सचिव का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं। जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है, उसका पक्का मकान है। बीडीओ रामराज कुशवाहा का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:40 IST
Kushinagar News: पीएम आवास देने के नाम पर 25 हजार रुपये लेने का आरोप #Dudhi #PmAawash #SubahSamachar