Prayagraj : बाइक सवारों ने की बमबाजी व फायरिंग, बच्चे को लगे छर्रे, छानबीन में जुटी पुलिस
एडीए कॉलोनी बाल भारती स्कूल के पास रविवार देर शाम आधा दर्जन बाइक में सवार युवकों ने सरेआम बमबाजी व फायरिंग कर दहशत फैला दी। बमबाजी से तीन घरों में दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। एक सात साल के बच्चे के चेहरे पर भी छर्रे लग गए। जब तक मोहल्ले वाले कुछ समझ पाते बाइक सवार युवक फरार हो गए। सप्ताह भर पहले भी कॉटन मिल तिराहे पर छात्रों के गुटों में मारपीट के बाद फायरिंग हुई थी। जानकारी के अनुसार कॉलोनी निवासी गौरव तिवारी रविवार की शाम बाल भारती स्कूल के पास स्थित वाटर पार्क में बैडमिंटन खेलने गया था। इसी दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया और वह उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव में मोहल्ले का ही सौरभ द्विवेदी पहुंचा तो हमलावरों ने उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद यह सभी शिकायत लेकर नैनी थाने पहुंचे। इसी दौरान आधा दर्जन बाइक में सवार युवक मोहल्ले में पहुंचे और अंधाधुंध बम बाजी और फायरिंग करने लगे। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। गाली के बाहर मौजूद लोग अपने घरों में घुस गए। बम मोहल्ले में रहने वाले अधिवक्ता एमपी शुक्ला, सौरभ द्विवेदी, सुशील मिश्रा के दीवार व मकान के दरवाजे पर पटके गए थे। एमपी शुक्ला के घर के सामने वाले मकान में भी बमबाजी से घर के बाहर लगा स्पॉट लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गया। बम का छर्रा घर के बाहर खड़े एमपी शुक्ला के सात वर्षीय बेटे वेद शुक्ला के चहरे पर लगा। घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस को दो जिंदा बम मिले है जिसे निष्क्रीय करने के लिए कब्जे में लिया गया है। अभी एक सप्ताह पहले ही कॉटन मिल तिराहे पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट के बाद भी बमबाजी हुई थी। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को थाने लाया गया। वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, बम नहीं चले हैं बल्कि पटाखा फोड़ा गया है। सीसीटीवी फुटैज देखकर सभी को चिह्नित किया जाएगा और सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। संवाद दरोगा के बेटे की रही चर्चा छात्रों के गुटों में मारपीट के बाद बमबाजी व फायरिंग मामले में स्थानीय लोगों ने एक पुलिस दरोगा के बेटे का भी नाम लिया। उनका कहना है कि उसी के साथ पहुंचे युवकों ने फायरिंग व बम चलाया है। वह थाने स्थित कालोनी में रहता है। इंस्पेक्टर नैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसका नाम आ रहा है वह कई महीने पहले थाने की कालोनी छोड़ चुके है। वह कही मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहते है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 00:48 IST
Prayagraj : बाइक सवारों ने की बमबाजी व फायरिंग, बच्चे को लगे छर्रे, छानबीन में जुटी पुलिस #CityStates #Prayagraj #BomBlast #BomBlastNews #BomBlastInPrayagraj #SubahSamachar