Kangra News: मुल्थान तहसील की दोनों मुख्य सड़कें बंद
मुल्थान (कांगड़ा)। दुर्गम क्षेत्र मुल्थान तहसील की दोनों मुख्य सड़कें मुल्थान-बड़ागांव और मुल्थान-बरोट-लोहारड़ी पिछले छह दिन से बंद हैं। लोहारड़ी सड़क पर भूस्खलन होने से लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। इस सड़क के बंद होने से तीन पंचायतों पोलिंग, सवाड़ और लुआई की लगभग छह से सात हजार आबादी प्रभावित हुई है। सवाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी, पोलिंग की प्रधान शालु और लुआई के प्रधान सुरेंद्र सहित रमेश कुमार, मेहर, निहालु, जगत राम, सीता राम आदि ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह ल्हासे गिरने से लोगों को सात से आठ किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मुल्थान-बड़ागांव सड़क पर अभी छोटी गाड़ियां भी नहीं चल पा रही हैं जिससे लोगों को करीब 20 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। वहीं एसडीओ बीड़ अरविंद शर्मा ने बताया कि कोठी कोढ़, बड़ागांव और लोहारड़ी सड़क को खोलने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा गया है। जैसे ही मौसम साफ होगा सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 16:39 IST
Kangra News: मुल्थान तहसील की दोनों मुख्य सड़कें बंद #BothMainRoadsOfMulthanTehsilAreClosed #SubahSamachar