बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सरों ने दिखाया दम
दौराला। भराला स्थित कुसेंद्र पाल सिंह बॉक्सिंग अकेडमी में शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बॉक्सरों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। युवा कल्याण अधिकारी गौरव कुमार, दौराला भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। मनिंदर विहान ने मेजर ध्यानचंद के जीवन के बारे में खिलाड़ियों को जानकारी दी। बताया कि आज खेलों में कॅरिअर की अपार संभावनाएं हैं। प्रतियोगिता में 44 किग्रा भार वर्ग में अभय मलिक ने स्वर्ण, 56 किग्रा भार वर्ग में अनिक बाबरा ने स्वर्ण, 34 किग्रा भार वर्ग में निर्भय मलिक ने स्वर्ण, 54 किग्रा भार वर्ग में हार्दिक विहान ने स्वर्ण, 42 किग्रा भार वर्ग में पार्थ अहलावत ने स्वर्ण पदक हासिल किया। 80 किग्रा भार वर्ग में कार्तिक चौधरी ने स्वर्ण, 70 किग्रा भार वर्ग में विशाल कसाना ने स्वर्ण, 34 किग्रा भार वर्ग में अर्पित विहान ने रजत, 28 किग्रा भार वर्ग में विराट सिवाच ने रजत, 30 किग्रा भार वर्ग में अर्जुन सिवाच ने रजत, 46 किग्रा भार वर्ग में देव धनकड़ ने रजत, 50 किग्रा भार वर्ग में देवांश अहलावत ने रजत पदक प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कोच प्रवीण कुमार, अरुण कुमार, सोनू मलिक, बल्लू, विवेक, अंकित सिवाच आदि मौजूद रहे। दौराला-कुसेंदरपालसिंहबॉक्सिंगअकेडमीमेंअंकप्राप्तकरनेकाप्रयासकरतेमुक्केबाज।स्रोत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:42 IST
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सरों ने दिखाया दम #BoxersShowedTheirStrengthInBoxingCompetition #SubahSamachar