Siddharthnagar News: सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आभूषण लूटकर बदमाश फरार
-दुकान बंद करके भाई के साथ घर जाते समय बदमाशों ने की फायरिंग- पर्दाफाश करने के लिए एसपी ने लगाई पुलिस की कई टीमेंसंवाद न्यूज एजेंसीबांसी(सिद्धार्थनगर)। गोल्हौरा क्षेत्र के रामटिकरा गांव के पास शुक्रवार रात भाई के साथ जा रहे सराफा कारोबारी प्रभंजन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाश आभूषणों से भरा उसका बैग भी लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। अपराधियों की धरपकड़ के लिए की पुलिस की कई टीमें लगाई गईं हैं।जानकारी के अनुसार, गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामटिकरा निवासी अनिल वर्मा के दो बेटे प्रभंजन (23 वर्ष) और आशीष (26 वर्ष) गोल्हौरा थाने के सामने सोने-चांदी के जेवरात की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार शाम लगभग 7:00 बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर रामटिकरा जा रहे थे। उनके पास जेवरात से भरा एक बैग बाइक की डिक्की में था। गांव के पास सुनसान जगह पर बाइक सवार बदमाशों ने पीछे बैठे प्रभंजन पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। बताया जा रहा है कि तीन गोली प्रभंजन को लगी। इसके बाद दोनों बाइक से गिर गए। इसबीच बदमाश बाइक की डिक्की तोड़कर जेवरात से लूट कर फरार हो गए।गांववाले और वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रभंजन को जिला अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशीष के अनुसार, चार बदमाशों ने उन पर हमला किया और भाई को गोली मार दी। अंधेरे की वजह से साफ नहीं दिख रहा था। आशीष ने बताया कि बदमाशों ने उसका जेवर रखे पिठ्ठू बैग भी लूटने का प्रयास किया लेकिन वे बैग छीन नहीं सके। घटनास्थल से पुलिस ने 32 बोर का दो खोखा बरामद किया है।----वारदात के बारे में जानकारी ली गई है। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि मृतक को कितनी गोली लगी है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा। बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग कई टीमें लगा दी गई हैं। जल्दी ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।-डॉ. अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 12, 2025, 00:02 IST
Siddharthnagar News: सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आभूषण लूटकर बदमाश फरार #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar
