Deoria News: ओवरब्रिज पर खराब हुई बस, लगा जाम
सलेमपुर। ओवरब्रिज के बीच में सोमवार की दोपहर अचानक एक अनुबंधित बस खराब हो गई। कुछ ही देर में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार देख चालक और कंडक्टर बस छोड़कर खिसक गए। करीब एक घंटे तक जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतर लगी रही। दोपहर में निजी स्कूलों की छुट्टी हुई थी। इसी बीच लार के तरफ से आ रही एक अनुबंधित बस खराब हो गई। चालक ने ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन ठीक नहीं हो सका। इतने ही देर में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने काफी मशक्कत कर आवागमन को सुचारू किया। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि अनुबंधित बस ओवरब्रिज पर खराब हो गई थी। जिसके चलते कुछ देर के लिए जाम लग गया था। उसे हटाकर आवागमन शुरू करा दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 01:32 IST
Deoria News: ओवरब्रिज पर खराब हुई बस, लगा जाम #DeoriaNews #SubahSamachar
