UP: निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर रखे बोल्डर से टकराई कार, युवक की मौत...दो घायल; गूगल मैप पर रास्ता देखने की आशंका
लखीमपुर खीरी के फरधान कस्बे में लखीमपुर-गोला हाईवे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर शुरुआत में रखे बोल्डर से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात में तकरीबन तीन बजे की बताई जा रही है। एक घायल युवक ने अपना नाम सोनू बताया है। सोनू की उम्र करीब 30 वर्ष है। उसकी हालत नाजुक है। अपना नाम बता पाने के अलावा और जानकारी नहीं दे पाया है। वहीं दूसरे घायल और मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 12:39 IST
UP: निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर रखे बोल्डर से टकराई कार, युवक की मौत...दो घायल; गूगल मैप पर रास्ता देखने की आशंका #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #CarAccident #RoadAccident #Under-constructionOverbridge #SubahSamachar
