Mathura: कार सवारों की दबंगई, टोल बूम को तोड़ दिया...फिर कर्मचारी को उठा ले गए; दूर जाकर छोड़ दिया

मथुरा के फरह थाना क्षेत्र स्थित महुअन टोल टैक्स पर मंगलवार की रात को कार सवारों टोल देने को लेकर टोलकर्मी से विवाद हो गया। आरोप है कि कार सवार टोल का बूम तोड़कर कर्मचारी को कार में डालकर ले गए। युवक को छोड़ने की एवज में 60 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी। टोल प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी। अपहरण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। हालांकि जलेसर के पास हाईवे पर छोड़कर भाग गए। महुअन टोल संचालक जयपाल सिंह ने फरह थाने में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात 2 बजे के करीब एटा नंबर की कार सवार युवकों ने टोल देने के बजाए लेन नंबर 12 में का बूम तोड दिया। लाइन पर मौजूद टोलकर्मी अमित कुमार ने उनको रोकने की कोशिश की तो उससे गाली गलौज करके उसे अपनी गाड़ी में खींच कर ले गए। कुछ देर बाद अमित के ही फोन से टोल टैक्स ऑफिस के नंबर पर फोन करके 60 हजार रुपये की फिरौती मांगी। उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया और सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराई। पुलिस सक्रिय हुई तो कार सवार टोलकर्मी को जलेसर के पास हाईवे पर छोड़कर भाग गए। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि अपहरण जैसे कोई मामला नहीं था। टोलकर्मी और कार सवारों में आपसी विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद टोल संचालक ने अपनी तहरीर वापस ले ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: कार सवारों की दबंगई, टोल बूम को तोड़ दिया...फिर कर्मचारी को उठा ले गए; दूर जाकर छोड़ दिया #CityStates #Mathura #Agra #MathuraNews #MathuraLatestNews #MathuraTodayNews #MathuraViralNews #MathuraNewsUpdate #MathuraPolice #मथुरा #मथुरासमाचार #मथुरान्यूजअपडेट #SubahSamachar