Raebareli News: मधुर ब्रेड के निर्माता समेत 13 लोगों पर मुकदमा
रायबरेली। लखनऊ में विधि विश्लेषक प्रयोगशाला की जांच में खाद्य पदार्थों के नमूने फेल होने पर मधुर ब्रेड के निर्माता समेत 13 कारोबारियों पर एडीएम प्रशासन के न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है।सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार राय ने बताया कि 2021 में जतुआ-टप्पा में राम प्रसाद की दुकान से मधुर मार्टिना लांग ब्रेड का नमूना जांच के लिए भेजा गया था। जांच में नमूना फेल हो गया। इसके बाद मिल एरिया स्थित ब्रेड के निर्माता मनमोहन फूड्स और दुकानदार राम प्रसाद पर एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा मूंगफली का नमूना फेल होने पर बभनपुर नसीराबाद निवासी चंदन कौशल व साकेतनगर परशदेपुर निवासी अर्जुन कुमार, धनिया पाउडर का नमूना फेल होने पर छतैया हरचंदपुर निवासी जितेंद्र कुमार, दूध का नमूना फेन होने पर खिन्नी तल्ला निवासी पप्पू व उफरामऊ निवासी सत्य कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया गया।सिंघाड़े का नमूना फेल होने पर जगतपुर निवासी जागेलाल गुप्ता, सेंधा नमक का नमूना फेल होने पर अशोक नगर नसीराबाद निवासी सत्यम अग्रहरि व सरसों के तेल का नमूना फेल होने पर गांधी चौराहा लालगंज निवासी अंकित व अखिलेश पर केस दर्ज कराया गया। आइसक्रीम का नमूना फेल होने पर सुदामापुर निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह व जमील अहमद पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
Raebareli News: मधुर ब्रेड के निर्माता समेत 13 लोगों पर मुकदमा #Case #SubahSamachar