Mandi News: नागरिक अस्पताल करसोग में होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

करसोग (मंडी)। नागरिक अस्पताल करसोग में आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। 29 से 31 जनवरी तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के सफल आयोजन के लिए करसोग अस्पताल में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। करसोग के खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. गोपाल चौहान ने बताया कि क्षेत्र में जिन लोगों या मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत है। उनकी पहचान कर सूची बनाने के निर्देश सभी आशा कार्यकर्ता, सीएचओ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिए गए है। जिन मरीजों की सूची बनाई गई है, उन्हें नागरिक चिकित्सालय करसोग में संबंधित अधिकारी के पास रजिस्ट्रेशन की सलाह दी गई है। ताकि डाॅक्टर की ओर से ऐसे मरीजों की आंखों की जांच व जनरल चेकअप कर आपरेशन के लिए पात्र मरीजों की अंतिम सूची तैयार की जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नागरिक अस्पताल करसोग में होंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar