Chamba News: कोरोना जांच के लिए बढ़ाई जाएगी सैंपलिंग
चंबा। कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका के चलते जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। अब रोजाना सभी स्वास्थ्य खंडों में रैंडम सैंपलिंग शुरू की जाएगी। सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर लैब में की जाएगी। रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से भी सैंपलों की जांच की जाएगी। मौजूदा समय में जिले में 40 से 50 लोगों की कोरोना जांच की जा रही थी। अब यह आंकड़ा रोजाना 100 के पार होगा। इसको लेकर रोजाना समीक्षा भी होगी। जिले के सात स्वास्थ्य खंडों में सैंपलिंग दर बढ़ाने को लेकर विभाग ने लिखित रूप से निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा विदेशों से आने वाले लोगों पर भी ध्यान रखने को कहा है। विदेश से जो भी व्यक्ति देश में आएगा, उसका एयरपोर्ट पर कोरोना जांच होगी। वहां से व्यक्ति की पूरी रिपोर्ट संबंधित जिलों के पास पहुंच जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क को अनिवार्य किया गया है। अस्पतालों में बिना मास्क प्रवेश को लेकर भी पाबंदी लगाई गई है। .सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना सैंपल बढ़ाने को लेकर लिखित आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ रैंडम सैंपलिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। लोगों से अपील है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें।-डॉ. जालम सिंह भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 22:39 IST
Chamba News: कोरोना जांच के लिए बढ़ाई जाएगी सैंपलिंग #ChambaNewsHimachalNewsCoronaSamplingIncreasedCoronaInvestigation #SubahSamachar