Chandauli News: मंदिरों से घंटे चुराने वाला गिरफ्तार, भट्ठे में छिपाकर रखे थे चोरी के सामान; नाै केस हैं दर्ज
Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से मंदिरों में लगातार चोरी की घटनाओं से जहां श्रद्धालुओं में आक्रोश था, वहीं पुलिस के लिए यह चुनौती बनी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंदिरों से घंटे चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर 14 बड़े-छोटे घंटे और एक पीतल का गगरा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश निषाद निवासी पूरागनेश थाना बलुआ के रूप में हुई है। सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि आकाश निषाद चोरी की वारदातों का आदी है। पूछताछ के दौरान उसने मंदिरों से घंटे और पीतल के सामान चोरी करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर अगस्तीपुर स्थित एक भट्ठे से चोरी किए गए घंटे और गगरा बरामद किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आकाश निषाद पर इससे पहले भी बलुआ, अलीनगर और सदर चंदौली थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:03 IST
Chandauli News: मंदिरों से घंटे चुराने वाला गिरफ्तार, भट्ठे में छिपाकर रखे थे चोरी के सामान; नाै केस हैं दर्ज #CityStates #Chandauli #Varanasi #ChandauliPolice #ChandauliNews #LatestNews #SubahSamachar