Siddharthnagar News: बदला मौसम... सतर्क नहीं हुए तो आएंगे बीमारी की चपेट में

संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है। रात में घना कोहरा, सुबह और शाम होते ही हिला देने वाली ठंड। दोपहर में एकाएक तापमान में वृद्धि सेहत पर भारी पड़ सकती है। ठंड में लापरवाही बुखार-जुकाम और खांसी से ग्रसित कर सकती है। मौसम के बदलाव में गर्म कपड़े लोग कम कर रहे हैं। इससे उनके सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय है कि अभी मौसम इतना अनुकूल नहीं है कि गर्म कपड़े उतार दें। अगर ऐसा करते हैं तो बीमार होना तय है। क्योंकि माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में एकाएक बुखार और जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ी है। इसके पीछे चिकित्सक लापरवाही बता रहे हैं।मौसम के बदलाव के साथ कई प्रकार की बीमारी हावी होती है। इसमें गर्मी से ठंड लगने पर शुरुआत में फिर ठंड से गर्म लगने पर और बारिश में कई प्रकार की बीमारी की चपेट में लोग आते हैं। इसमें कहीं न कहीं लापरवाही वजह होती है। ऐसा स्वास्थ्य विशेषज्ञों कहते हैं। कड़ाके की ठंड के बीच एक सप्ताह सुबह- शाम ठंड और दोपहर में धूप खिल जा रही है। धूप के बाद लोग लापरवाह हो जा रहे हैं। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में मौसम की बीमारी से जुड़े रोगी एकबार फिर बढ़ गए हैं। ओपीडी में बालरोग कक्ष 20 के बजाय अब 40 तक, बुखार-जुकाम और खांसी के रोगियों की संख्या बढ़ गई। वहीं, फिजिशियन कक्ष में भी मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक बीच में मरीजों की संख्या कम हो गई थी, लेकिन एकबार फिर संख्या बढ़ गई है। इसके पीछे की हिस्ट्री है कि कोई रात तक बाहर रह गया तो कोई बिना कपड़े ही दिन में बैठ गया। वहीं, बच्चों को लेकर भी लापरवाही की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 03, 2025, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: बदला मौसम... सतर्क नहीं हुए तो आएंगे बीमारी की चपेट में #ChangedWeather...IfYouAreNotAlert #YouWillFallPreyToDisease. #SubahSamachar