Bareilly News: बदलता मौसम कर रहा बीमार, 565 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे

बरेली। दिन और रात के तापमान में करीब 20 डिग्री का अंतर बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में पूर्व में आयोजित मेले से करीब 20 फीसदी ज्यादा 565 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। जिन्हें दवा के साथ बदलते मौसम से बचाव का परामर्श दिया गया।चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ सिंह के मुताबिक सामान्य तौर पर अधिकतम और न्यूनतम पारे के बीच आठ से 10 डिग्री का अंतर सामान्य रहता है। यानी शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता, लेकिन बीते सप्ताह भर से तापमान के बीच औसतन 17 डिग्री का अंतर दर्ज हाे रहा है। वहीं, रविवार को 20 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया। जो सामान्य से दोगुना है। लिहाजा, जिनकी रोग प्रतिरोधक कम है, उनकी पाचन क्रिया, शारीरिक गतिविधि प्रभावित होने की आशंका है। रविवार को इलाज को पहुंचे 565 बच्चों में से ज्यादातर उल्टी, दस्त, बुखार, डायरिया की चपेट में मिले हैं।इसमें भी कई बच्चे ऐसे रहे जिनकी हालत गंभीर थी। उन्हें उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल हायर सेंटर पर दिखाने का परामर्श दिया गया। सिरदर्द, मांसपेशियों में जकड़न, गैस्ट्रोटाइटिस की चपेट में मिले।मोतियाबिंद सर्जरी समेत 15 मरीज हायर सेंटर रेफरआरोग्य मेले में इलाज के लिए पहुंचे 3,787 मरीजों में से 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इसमें 13 मोतियाबिंद की सर्जरी और दो महिला रोग विशेषज्ञ संबंधी रहे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार करीब छह सौ मरीज त्वचा, 211 बुखार, 103 डायबिटीज, चार सौ पेट व अन्य बीमारियों की चपेट में रहे मरीजों को चिकित्सकों ने देखा। दवा समेत बचाव का परामर्श दिया। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बदलता मौसम कर रहा बीमार, 565 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे #ChangingWeatherIsMakingPeopleSick #565ChildrenCameForTreatment #SubahSamachar