Lucknow News : मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके अतिक्रमण से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन का आम जनता के हित में उपयोग करने के निर्देश दिए है। लोक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय एंटी भू.माफि या टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त को एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की नियमित बैठक करें। मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी यह ध्यान रखें कि नए भू-माफिया न पनपे और भू-माफि याओं से खाली कराई गई जमीन पर पुन: कब्जा न हो। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है और भयमुक्त वातावरण है। किसी को भू माफि याओं से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा होने पर संबंधित व्यक्ति एंटी भू माफिया पोर्टल पर जाकर शिकायत का पंजीकरण करा सकता है। बैठक में बताया गया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश के जिलों में कुल 3,44,223 शिकायतें प्राप्त हुई थी। इनमें से 3,42,775 (99.58 प्रतिशत) शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। अब तक 70,475.98 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। प्रदेश के कुल 1,10,358 राजस्व ग्रामों में से 1,05,486 राजस्व ग्रामों का राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर का विकास कर लिया गया है। शेष राजस्व ग्रामों का संपत्ति रजिस्टर का विकास प्रक्रियारत है। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, सचिव गृह बी.डी.पॉलसन, राजस्व परिषद की सचिव मनीषा त्रिघटिया मौजूद थी। महाकुंभ की तैयारी जनवरी से शुरू कर दें मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने निर्देश दिया कि महाकुंभ की तैयारी जनवरी से शुरू कर दी जाए ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। वह बृहस्पतिवार को महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ट्रैफिक प्लान के तहत प्रस्तावित पांच आरओबी के निर्माण से शहर के स्थायी यातायात व्यवस्था में लाभ मिलेगा। मेला अवधि में यातायात में सुगमता भी रहेगी। उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रयागराज-अयोध्या मार्ग, प्रयागराज-लखनऊ मार्ग, प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग वाया जौनपुर.आजमगढ़, राम वनगमन मार्ग (एनएच.31) में प्रतापगढ़ से कौशाम्बी होते हुए जनपद चित्रकूट तक जाने वाला मार्ग, एनएच 2 की रोड संख्या-35 मिर्जापुर से ड्रमंडगंज रोड तक 46 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण, प्रयागराज के प्रयागराज- बांदा राजमार्ग (एनएच.76) पर पड़ने वाली रेलवे क्रासिंगजसरा में पांच किलोमीटर बाई पास का निर्माण, प्रयागराज-कबरई मार्ग का अनुरक्षण, प्रयागराज के तहसील कोरांव में बाई पास का निर्माण, प्रयागराज- मिर्जापुर रोड पर रामपुर ब्रिज पर स्थित टोल प्लाजा तक चार लेन सड़क का निर्माण अक्टूबर 2024 तक पूरा करा दिया जाए। इन परियोजनाओं कि मासिक समीक्षा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग के स्तर पर भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ.2025 मेला बजट से वित्त पोषण करने के लिए सभी कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त परियोजनाओं पर सैद्धान्ति स्वीकृति प्रदान की जाए। कुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को आबद्ध किए जाने के लिए सैद्धान्तिक सहमति एवं अग्रेतर कार्यवाही के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण को अधिकृत किया गया। इस दौरान आठ विभागों की कुल प्रस्तावित लागत 1493.91 करोड़ रुपये की कुल 51 परियोजनाओं को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थसारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा व मेला अधिकारी कुंभ विजय किरन आनंद आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 08:53 IST
Lucknow News : मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश #CityStates #Lucknow #SubahSamachar