UP: दर्दनाक घटना...घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम गड्ढे में डूबा, इकलाैते बेटे की माैत से मचा कोहराम

एटा में ढाई वर्ष का बालक शनिवार सुबह खेलते-खेलते पानी से भरे गहरे गड्ढे के पास चला गया। यहां पैर फिसलने से उसमें गिरकर डूब गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव असरौली में यह हादसा हुआ। परिजन और अन्य लोग जब तक पहुंचे और बालक को निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसर गया और घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव असरौली निवासी गोविंद ने बताया कि पुत्र लोकेश शनिवार सुबह घर के बाहर नाली के किनारे खेल रहा था। खेलते-खेलते वह काफी आगे चला गया और पैर फिसलने से नाली के पास ही बने गड्ढे में गिरकर डूब गया। जानकारी होने पर उसे बाहर निकाला और निजी वाहन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद लोकेश को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। गोविंद ने बताया कि लोकेश बड़ा था। इससे छोटे 6 माह की पुत्री है। बेटे को खोजने के लिए देखा सीसीटीवी कैमरा शनिवार सुबह जब बालक काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले मगर कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद घर के बाहर नाली के पास बने गड्ढे में देखा तो बालक नजर आया। मृत बालक के पिता गोविंद और मां रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रहे हैं। सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस गांव पहुंच गई मगर परिजन ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Etah



UP: दर्दनाक घटना...घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम गड्ढे में डूबा, इकलाैते बेटे की माैत से मचा कोहराम #CityStates #Etah #SubahSamachar